पटनाःआज लालू यादव का 73वां जन्मदिन है. कोरोना महामारी के बीच पार्टी पूरी सादगी के साथ लालू यादव का जन्मदिन 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मना रही है. वहीं, लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपने पति को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है.
पत्नी ने कहा- प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे
लालू यादव को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि- आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. यही दिली दुआ है. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूं ही लड़ते रहें.
बधाई ट्वीट में उन्होंने अपने पति को हिम्मत देते हुए लिखा कि आप निराश ना हों, क्योंकि साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. यही एक परम प्रार्थना है कि प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे.
पिता से मिलने रांची गए तेजस्वी
वहीं, तेजस्वी यादव लालू यादव के बर्थ डे पर उनसे मिलने रांची गए हुए हैं. वे रिम्स में लालू यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे और विधान परिषद चुनाव की चर्चा भी करेंगे. इसके साथ ही वे अपनी पार्टी की तरफ से 72000 बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची लालू को सौंपेंगे.
ये भी पढ़ेंःन कैंडल जलेगी न कटेगा केक, 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनेगा लालू का बर्थ डे
तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा है कि आज पिता जी से उनके अवतरण दिवस पर मिलने रांची आया हूं. उनके जन्मदिवस पर अलग-अलग तरह के भाव मन में आ रहे हैं. मन थोड़ा व्यथित है कि वो हमसे दूर अकेले संघर्ष कर रहे हैं. थोड़ा सशक्त भी हूं क्यूंकि उनका जन्मदिन मुझे और अधिक प्रेरणा देता है, उनकी तरह ही मुखरता से गरीब, गुरबों, शोषित, पीड़ित, उपेक्षित और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ूं.