पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम वक्त रह गया है. ऐसे में सत्तारुढ़ पार्टी जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर के जरिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है. जैसे-जैसे चुनाव के समय नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे दोनों दलों के बीच जुबानी तल्ख बढ़ती जा रही है. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी सोशल मीडिया के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रही हैं.
जहां एक तरफ राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ट्विटर के जरिए एक के बाद नीतीश के खिलाफ नए-नए नारे गढ़ रहे हैं. वहीं, राबड़ी देवी जेडीयू की पोस्टर भाषा के जरिए ही हमला कर रही हैं. ट्विटर पर राबड़ी देवी ने एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें लालू बनाम नीतीश को दर्शाया गया है. एक तरफ लालू प्रसाद यादव को एकता अखंता का मंत्र देने वाला दिखाया गया है, वहीं जेडीयू अध्यक्ष और सूबे के सीएम नीतीश कुमार को स्वार्थ, छल और षडयंत्र वाला दर्शाया गया है. साथ ही राबड़ी ने नीतीश राज में अपराध, हत्या बेरोजगारी को लेकर भी निशाने पर लिया है.