बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बाढ़ पीड़ितों को सरकार नहीं देगी भोजन तो मजबूरी में खायेंगे चूहे'

पूर्व सीएम राबड़ी देवी का कहना है कि, सरकार की तरफ से खाने-पीने से लेकर रहने तक का इंतेजाम नहीं है. लोग खरीद कर खाने के लिए मजबूर हैं. वहीं मजबूरी में चूहा-मछली भी मार कर खा रहे हैं. सीएम साहब हवा में उड़ कर सिर्फ सर्वे कर रहे हैं.

राबड़ी नीतीश

By

Published : Jul 16, 2019, 2:54 PM IST

पटना:बिहार में बाढ़ कहर बरपा रही है. बाढ़ पीड़ित अपने-अपने घर छोड़ ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं. वही विधान परिषद में राबड़ी ने बाढ़ पीड़ितों के दर्द को मीडिया के सामने रखा.

'हवाई सर्वे नहीं, पीड़ितों का दर्द कम करिए'
राबड़ी देवी ने विधान परिषद के बाहर बाढ़ पीड़ितों के संदर्भ में कहा कि सरकार के लोग हवाई जहाज से सर्वे कर रहे हैं. सीएम साहब हवा में उड़ रहे हैं. हेलीकॉप्टर से खाना तो गिराना चाहिए. सरकार पीड़ितों के दर्द को समझे. सरकार को जान-माल की रक्षा करनी चाहिए. लोगों और पशुओं के खाने का इंतेजाम करें. लेकिन इस संकट की घड़ी में सरकार कोई मदद नहीं कर रही. रहने, खाने-पीने, सर ढकने के लिए पॉलीथिन, बत्ती, मुआवजा कुछ भी नहीं मिल रहा है.

विरोध प्रदर्शन करती पूर्व सीएम राबड़ी देवी

मजबूरी में खायेंगे चूहे- राबड़ी देवी
ऐसे हालात में लोग किसी तरह अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. सड़कों किनारे रह रहे हैं. कोई देखने वाला नहीं है. जब सरकार की तरफ से भी मदद नहीं मिलेगी तो बाढ़ पीड़ित मजबूरी में चूहे खायेंगे.

सीएम ने सदन में रखा पक्ष
वहीं, सदन में सरकार का पक्ष रखते हुए सीएम ने कहा कि कोसी नदी के जलस्तर में पिछले 15 सालों का सबसे ज्यादा जलस्तर बढ़ा है. नेपाल में अचानक हुई भारी बारिश से फ्लैश फ्लड जैसे हालात बने. बचाव और राहत कार्य तेज किया गया है.

NDRF और SDRF की टीम तैनात
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. 199 राहत शिविरों में 1लाख से ज्यादा शरणार्थी मौजूद है. इनके लिए हर जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. 350 सामुदायिक किचन बनाए गए हैं. दवाईयों की व्यवस्था, साफ -सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं. पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था और उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details