रांची:इस क्यों का जवाब बेहद सरल है. घर का मुखिया जब बीमार हो तो परिवार के सदस्य चैन से कैसे रह सकते हैं. 21 जनवरी की शाम रिम्स की चहारदीवारी से जब यह खबर बाहर निकली कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव की तबीयत खराब हो गई है, तो खलबली मच गई.
लालू यादव से मिलने पहुंचा परिवार
एक के बाद एक कई सीनियर डॉक्टर लालू यादव को देखने पेइंग वार्ड जा पहुंचे. रिम्स के निदेशक डॉ. मेश्वर प्रसाद भी आ गए. नौबत ऐसी आ गई कि एम्स के चिकित्सकों से सलाह लेनी पड़ी. जाहिर सी बात है कि इस खबर ने लालू यादव के पूरे परिवार को बेचैन कर दिया. 21 जनवरी की रात बीतते ही लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती दिल्ली से सीधे रांची एयरपोर्ट पहुंची और एक पल गंवाए बगैर अपने पापा से मिलने रिम्स आ गईं. लालू यादव के आरएचसीटी जांच के दौरान भी मीसा भारती साथ रहीं.
चार्टर्ड फ्लाइट से रांची आए राबड़ी, तेज प्रताप और तेजस्वी
इससे पहले ही ईटीवी भारत में सबसे पहले ब्रेकिंग खबर चलाई कि लालू यादव से मिलने उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव चार्टर्ड फ्लाइट से रांची आ रहे हैं. शाम होते होते इस खबर पर मुहर लग गई. शाम 5 बजकर 10 मिनट पर एक चार्टर्ड प्लेन ने पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 6:00 बजे के करीब रांची में लैंडिंग हुई. इससे पहले ही ईटीवी भारत ने अपने दर्शकों को बता दिया कि राबड़ी देवी के साथ न सिर्फ तेजस्वी बल्कि जेष्ठ पुत्र तेजप्रताप भी आ रहे हैं. शाम के वक्त एयरपोर्ट का नजारा बिल्कुल अलग था. राबड़ी देवी एक राजनीतिज्ञ या यूं कहें बिहार जैसे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि एक मां और पत्नी की तरह नजर आईं.