बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP की ई-रैली से पहले राबड़ी देवी का बड़ा हमला, बोलीं- 'क्या डिजिटली मुंह दिखाआगे?' - cm nitish news

बीजेपी की डिजिटल रैली से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी से सवाल पूछे हैं.अपने वीडियो में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि 'क्या थोड़ा भी शर्माओगे? क्या डिजिटली मुंह दिखाओगे?'

राबड़ी देवी
राबड़ी देवी

By

Published : Jun 6, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:20 PM IST

पटना: रविवार 7 जून को पूरे बिहार में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह डिजिटल रैली करेंगे. इस रैली को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक वीडियो ट्वीट कर भाजपा की इस रैली पर निशाना साधा है. बता दें कि साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरे बिहार में डिजिटल रैली करने वाली है. जिसकी शुरुआत अमित शाह की वर्चुअल रैली के जरिए की जाएगी.

इस रैली के दिन ही राजद ने 'गरीब अधिकार दिवस' के तहत थाली-कटोरा पिटो कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस रैली को लेकर बिहार में सियासत अपने चरम पर है. विपक्ष लगातार इस डिजिटल रैली पर तंज कस रही है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी एक वीडियो ट्वीट कर भाजपा की इस रैली को लेकर सवाल पूछा है.

'क्या डिजिटली मुंह दिखाआगे'
भाजपा की डिजिटल रैली से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक वीडियो ट्वीट कर सवालिया लहजे में पूछा है कि 'क्या थोड़ा भी शर्माओगे? क्या डिजिटली मुंह दिखाओगे?' राबड़ी देवी के इस ट्वीट वीडियो में मुजफ्फरपुर स्टेशन से वायरल हुई महिला की मौत का वीडियो है.

'सोयी सरकार चुनाव के लिए जागी'
बता दें कि इससे पहले भी राबड़ी देवी ने एक ट्वीट किया था. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'सोयी सरकार चुनावी रैली के लिए जागी है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि मजदूरों की मौत, तकलीफों पर कौन ध्यान देगा?

ये भी पढ़े:-मां के शव पर पड़ी चादर हटाता रहा मासूम, गुजरात से आने वाली ट्रेन में हुई थी मौत

'बिहार की सरकार बेशर्म'
अपने ट्वीट में राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर निशाना साघते हुए कहा कि 'बिहार की बेशर्म सरकार ने श्रमिक भाइयों की कोई मदद नहीं की.' अब जब वो अपने दम पर बिहार वापस लौटे है, तो नीतीश कुमार और सुशील मोदी उन्हें गुंडा, लुटेरा और अपराधी कह रहे है.

ये भी पढ़े:-अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर तैयारी पूरी, प्रदेश कार्यालय में मौजूद हैं बीजेपी के कई सीनियर नेता

प्रवासी महिला की मौत का वीडियो किया पोस्ट
अपने ट्वीट वीडियो में राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से हुई वायरल वीडियो को पोस्ट किया है. बता दें कि 25 मई सोमवार को गुजरात से मुजफ्फपुर पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक बच्चा अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश कर रहा था.

Last Updated : Jun 6, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details