पटना: रविवार 7 जून को पूरे बिहार में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह डिजिटल रैली करेंगे. इस रैली को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक वीडियो ट्वीट कर भाजपा की इस रैली पर निशाना साधा है. बता दें कि साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरे बिहार में डिजिटल रैली करने वाली है. जिसकी शुरुआत अमित शाह की वर्चुअल रैली के जरिए की जाएगी.
इस रैली के दिन ही राजद ने 'गरीब अधिकार दिवस' के तहत थाली-कटोरा पिटो कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस रैली को लेकर बिहार में सियासत अपने चरम पर है. विपक्ष लगातार इस डिजिटल रैली पर तंज कस रही है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी एक वीडियो ट्वीट कर भाजपा की इस रैली को लेकर सवाल पूछा है.
'क्या डिजिटली मुंह दिखाआगे'
भाजपा की डिजिटल रैली से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक वीडियो ट्वीट कर सवालिया लहजे में पूछा है कि 'क्या थोड़ा भी शर्माओगे? क्या डिजिटली मुंह दिखाओगे?' राबड़ी देवी के इस ट्वीट वीडियो में मुजफ्फरपुर स्टेशन से वायरल हुई महिला की मौत का वीडियो है.
'सोयी सरकार चुनाव के लिए जागी'
बता दें कि इससे पहले भी राबड़ी देवी ने एक ट्वीट किया था. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'सोयी सरकार चुनावी रैली के लिए जागी है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि मजदूरों की मौत, तकलीफों पर कौन ध्यान देगा?