पटना:बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज अंतिम दिन है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की एमएलसी राबड़ी देवी (Rabri Devi) इस बार मानसून सत्र में हाजिरी बनाने भी नहीं पहुंचीं. महज 5 दिनों के मानसून सत्र में राबड़ी देवी की कमी विपक्ष ने शिद्दत से महसूस की. बता दें कि राबड़ी देवी फिलहाल लालू यादव की बीमारी की वजह से दिल्ली में हैं.
यह भी पढ़ें- मानसून सत्र का आज अंतिम दिन, गैर सरकारी संकल्प पर होगी चर्चा
एक ओर राबड़ी देवी की गैरमौजूदगी, दूसरी तरफ राजद के एमएलसी सुबोध कुमार के कार्यकाल खत्म होने की वजह से विपक्ष इस बार कहीं न कहीं कमजोर दिखाई पड़ा. पूरे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष महज एक दिन प्रदर्शन करता नजर आया. हालांकि कांग्रेस नेताओं ने सदन में विपक्ष की ओर से कई मुद्दों पर आवाज उठाने की कोशिश की. महंगाई समेत कुछ मुद्दों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव भी लाया गया. लेकिन विपक्ष की जो धार पिछले सत्र तक देखी गई, वह इस बार कहीं न कहीं गायब ही है.
आपको बता दें कि सुबोध कुमार के 16 जुलाई को कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राबड़ी देवी रामचंद्र पूर्वे, सुनील कुमार सिंह, मोहम्मद फारूक और रामबली चंद्रवंशी एमएलसी के तौरपर विपक्ष में नजर आ रहे हैं. लालू यादव की बीमारी की वजह से लगातार दिल्ली में उनकी सेवा में लगी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार पूरे सत्र में गैर मौजूद रहीं.
यह भी पढ़ें- विपक्ष को सदन में जनता की आवाज उठानी चाहिए, हंगामा करना उचित नहीं- शालिनी मिश्रा