पटनाःपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने कहा कि झूठ बोलकर नरेंद्र मोदी ने 5 साल शासन किया. एक बार फिर वह झूठ और जुमलों की मदद से 5 साल सरकार चलाएंगे. बजट पर उन्होंने कहा कि हमें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है. ये बजट गरीबों का लिए नहीं बड़े लोगों और उद्योगपतियों के लिए है.
बोलीं राबड़ी देवी- बजट से हमें कोई उम्मीद नहीं, पहले भी किए गए थे कई वादे - Budget 2019
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. पहले भी उन्होंने कई वादे करके गरीब जनता को छला है अब पांच साल और जनता को मुर्ख बनाएंगे.
'पहले भी किए गए थे कई वादे'
विधानसभा में पत्रकारों का जवाब देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि भले ही महिला वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हों लेकिन हमें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है. क्योंकि नरेंद्र मोदी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. पहले भी उन्होंने कई वादे किए थे. रोजगार और काला धन को लेकर लेकिन उनका क्या हुआ. इसलिए हमें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है. ये बजट गरीबों के लिए नहीं है.
'गरीबों के लिए छलावा है बजट'
मालूम हो कि लोकसभा में मोदी सरकार-2 का पहला बजट पेश किया जा रहा है. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सितारमण सदन में बजट पेश कर रहीं हैं. नए भारत के इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन विपक्ष इस बजट को बेकार बता रहा है और इसे गरीबों के लिए सिर्फ छलावा करार दिया है.