पटनाःप्रशांत किशोर पर हुए एफआईआर मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, उन्होंने पत्रकारों के जरिए पूछे गए एक सवाल के जवाब में इतना कहा कि यह नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर का मामला है. हम इसमें क्या कहें?
प्रशांत किशोर पर बोलने से किया इनकार
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर पटना के पाटलिपुत्र थाना में फर्जी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. विधान परिषद के बाहर मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने कहा कि प्रशांत किशोर पर हुए एफआईआर का मामला उनका और नीतीश कुमार के बीच का है. हम इसमें कुछ नहीं कहेंगे.