पटना:पूर्वोत्तर में हुए सियासी उठापटक ने पटना के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. अरुणाचल में जदयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक तरफ जहां पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है. तो वहीं, दूसरी तरफ जदयू को अपने पाले में लाने के लिए नरम रवैया अख्तियार किए हुए है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री ने हालिया घटना क्रम को लेकर बयान दिया है.
बिहार में नीतीश कुमार असहाय हो गए हैं. नीतीश अब बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. बीजेपी उन पर अपनी मर्जी थोप रही है. नीतीश कुमार में अब पहले जैसी कोई बात नहीं बची है-राबड़ी देवी, पुर्व मुख्यमंत्री