ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की जमानत याचिका पर बोली राबड़ीः कोर्ट पर है पूरा भरोसा - Lalu bail plea

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधान परिषद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू यादव को जमानत मिले या ना मिले उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

rabri devi
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 12:06 PM IST

पटनाः राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. लालू यादव को जमानत मिलने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.

अवैध निकासी का है मामला
दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट में लालू की जमानत याचिका देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दायर की गई है. लालू यादव को इस मामले में राहत मिलने की उम्मीद है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि इस मामले में लालू यादव को जमानत मिले या ना मिले उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है.

पूर्व मुख्यमंत्री, राबड़ी देवी

याचिका पर CBI ने उठाए थे सवाल
मालूम हो कि देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. 5 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई में डिफेंस की तरफ से दायर याचिक पर सीबीआई ने सवाल उठाए थे. जिस पर जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने 12 जुलाई का समय दिया था. इसी की सुनवाई आज हो रही है.

'आधी सजा काट चुके हैं लालू'
लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार के मुताबिक 25 महीने से ज्यादा का वक्त लालू प्रसाद यादव कैद में गुजार चुके हैं. इसी को आधार बनाकर हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है. गौरतलब है कि चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से लगभग 89 लाख 27 हजार की अवैध निकासी का मामला है. जिसमें 23 दिसंबर 2017 को लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details