बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी का सीएम नीतीश पर तंज- 'प्रधानमंत्री के पैर पर गिर रहे हैं.. पता नहीं क्या मजबूरी है..' - सीएम नीतीश पर राबड़ी देवी का बयान

बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi On CM Nitish ) ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर में ही जा गिरे. उनकी बहुत बड़ी मजबूरी है. पढ़ें पूरी खबर..

rabri devi statement on cm nitish met pm in yogi oath ceremony
rabri devi statement on cm nitish met pm in yogi oath ceremony

By

Published : Mar 26, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 1:23 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह (Yogi Oath Ceremony)के दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (CM Nitish Met PM In Yogi Oath Ceremony) की. इस मुलाकात की एक तस्वीर को लेकर सीएम नीतीश पर विपक्ष हमलावर है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi Statement On PM Modi ) ने कहा कि नीतीश जी प्रधानमंत्री के गोड़ में गिर गए. उनकी कुछ मजबूरी होगी.

पढ़ें-योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

राबड़ी का सीएम नीतीश पर हमला: राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के यूपी में पीएम से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में नीतीश गए तो सीधे पैर पर झुक गए. कुछ नीतीश की मजबूरी रही होगी. कुछ यहां और कुछ वहां की मजबूरी होगी. दोनों जगह एक ही लोगों का शासन है. साथ ही राबड़ी देवी ने बढ़ती महंगाई पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आज रसोई गैस, पेट्रोल के दाम पर बढ़ गए हैं. आम जनता परेशान है.

"अब गरीब लोग लकड़ी जलाने को मजबूर हैं. गैस का दाम बढ़ गया है तो लकड़ी ही तो जलेगा. प्रधानमंत्री के पैर में नीतीश जी गिर गए. क्यों और किस तरह झुके हैं नीतीश कुमार ये सभी ने देखा है. मजबूरी क्या है वो तो सब जानते हैं. यहां वहां दोनों जगह उनकी सरकार है. नीतीश कुमार की मजबूरी है."- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

योगी का शपथ ग्रहण समारोह: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी और नई सरकार के मंत्रियों को सीएम नीतीश ने शुभकामनाएं भी दीं. योगी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद रहीं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 26, 2022, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details