बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं राबड़ी देवी- बिहार में भी आरोपियों के साथ यही होना चाहिए - happiness with Hyderabad encounter

राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार को भी बक्सर में हुए हैदराबाद कांड की जांच में तेजी लाने की जरूरत है. सरकार कार्रवाई तेज करे और जल्द से जल्द बिहार के हैवानों को भी सजा दे.

राबड़ी देवी(पूर्व मुख्यमंत्री)
राबड़ी देवी(पूर्व मुख्यमंत्री)

By

Published : Dec 6, 2019, 5:21 PM IST

पटना: हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मर्डर मामले के 4 आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. जिससे आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों में भी खुशी देखी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इसे स्वागत योग्य बताया है. राबड़ी देवी ने कहा है कि अपराधियों ने जो जघन्य अपराध किया, उनके साथ सही हुआ. इससे अपराधियों में डर पैदा होगा.

राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार को भी बक्सर में हुए हैदराबाद कांड की जांच में तेजी लाने की जरूरत है. सरकार कार्रवाई तेज करे और जल्द से जल्द बिहार के हैवानों को भी सजा दे. मौके पर उन्होंने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का उदाहरण दिया और कार्रवाई की मांग की.

राबड़ी देवी का बयान

ये भी पढ़ें:हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

राबड़ी का वार- सोई हुई है नीतीश सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि राज्य सरकार लापरवाह है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. हैदाराबाद के आरोपियों के साथ जो हुआ उससे पूरा देश खुश है. आरजेडी भी इसका स्वागत करती है. राबड़ी देवी ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने के कारण ही प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details