पटना: हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मर्डर मामले के 4 आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. जिससे आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों में भी खुशी देखी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इसे स्वागत योग्य बताया है. राबड़ी देवी ने कहा है कि अपराधियों ने जो जघन्य अपराध किया, उनके साथ सही हुआ. इससे अपराधियों में डर पैदा होगा.
राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार को भी बक्सर में हुए हैदराबाद कांड की जांच में तेजी लाने की जरूरत है. सरकार कार्रवाई तेज करे और जल्द से जल्द बिहार के हैवानों को भी सजा दे. मौके पर उन्होंने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का उदाहरण दिया और कार्रवाई की मांग की.