बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rabri Devi : 'गलती से नीतीश के मुंह से निकल गया', बेटे तेजस्वी के बाद मां राबड़ी ने किया नीतीश का बचाव - राबड़ी देवी ने किया नीतीश कुमार का बचाव

Nitish Kumar Controversial Statement: बिहार विधानसभा में मंगलवार को दिए गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में बवाल मचा है. बीजेपी लगातार नीतीश कुमार का विरोध कर रही है और इस्तीफे की मांग पर अड़ी है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बाद अब उनकी मां राबड़ी देवी ने भी नीतीश के बयान पर सफाई दी है. हालांकि तेजस्वी और राबड़ी के बयान में विरोधाभास साफ दिखाई देता है.

राबड़ी देवी ने किया नीतीश कुमार का बचाव
राबड़ी देवी ने किया नीतीश कुमार का बचाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 5:11 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी बेटे तेजस्वी के बाद सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि गलती से सीएम के मुंह से निकल गया था. विवाद के बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है. इस दौरान राबड़ी देवी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना होता है.

'गलती से सीएम के मुंह से निकल गया'- राबड़ी देवी:राबड़ी देवी ने कहा कि "नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है. अब विपक्ष को सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलने देना चाहिए. नीतीश कुमार को बयान देने के बाद पश्चातावा हुआ और उन्होंने माफी मांग ली." बता दें कि इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया है. हालांकि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के बयान के अलग-अलग मायने हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश के बयान पर कहा था कि वो सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे. वहीं राबड़ी ने सीधे तौर पर नीतीश की गलती मान ली है.

सीएम नीतीश ने कही ये बात:बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि किसी को ठेस पहुंची हो ते मैं क्षमा चाहता हूं. बीजेपी विधायकों के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में माफी मांग ली है. विधानसभा में सीएम ने कहा कि मैं अपनी बात के लिए खुद शर्म महसूस करता हूं. अब इस बयान को तूल नहीं देना चाहिए. लोगों को स समझना चाहिए कि इंसान से गलती होती है.

'सेक्स एजुकेशन पर बात कर रहे थे'- तेजस्वी यादव:वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि असल में मुख्यमंत्री सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे. मुख्यमंत्री के बयान को दूसरे पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी बेटे तेजस्वी के बाद सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि गलती से सीएम के मुंह से निकल गया था. विवाद के बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है. इस दौरान राबड़ी देवी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना होता है.

बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग:नीतीश कुमार के माफी मांगने के बावजूद बीजेपी का हंगामा जारी है और नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि सीएम का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. बिहार का भला वो नहीं कर सकते. नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार के महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सदन के दोनों सदनों में सुबह से हंगामा देखने को मिला. सेक्स एजुकेशन की पढ़ाई स्कूलों में भी होती है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details