पटनाः बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) के आज दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधान परिषद पहुंची. जहां मौजूद राजद सदस्यों के साथ उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर सवाल (Rabri Devi on Liquor Ban In Bihar) उठाए और जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली
बिहार विधान परिषद में मंगलवार को शराबबंदी कानून को लेकर राजद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सदन के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) ने कहा कि मुख्यमंत्री को सदन में जबाब देना होगा कि किस परिस्थितियों में शादी समारोह में पुलिस घुसकर महिलाओं के बीच सर्च कर रही है. आखिर बिना महिला पुलिस का इस तरह की जांच क्यों हो रही है.
विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर पुलिस महिलाओं को अपमानित कर रही है, ये सही नहीं है, विपक्ष ऐसी पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में फेल हैं इसलिए बौखलाहट में ऐसा कर रहे हैं.