पटनाःबिहार विधानमंडल काबजट सत्र (Budget Session Of Legislature) चल रहा है. आज विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा. इससे पहले विधान परिषद पहुंची राबड़ी देवी (Rabri Devi On Law And Order In Bihar) ने शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की नियत शराबबंदी को लेकर साफ नहीं, अगर सही से शराबबंदी लागू होती तो हमलोग भी साथ देते. वहीं, बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑडर पर भी उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार पंगू हो चुकी है. योगी को ही मुख्यमंत्री बना दीजिये.
ये भी पढ़ें -AIMIM विधायक के बयान पर स्पीकर नाराज, सदन की कार्यवाही से हटाने का दिया निर्देश
'सरकार पंगू हो चुकी है':विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व सीएम ने साफ-साफ कहा कि बिहार की सरकार पंगू हो चुकी है. इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही. बिहार में आए दिन लूट, हत्या की घटनाएं हो रही हैं. ये सरकार मजबूत नहीं है, सरकार ने अफसरों के भरोसे सब कुछ छोड़ दिया है. ऐसे क्या बिहार चलेगा और कैसे विधि व्यवस्था ठीक होगी. वहीं, यूपी में योगी सरकार को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी नेता जिस तरह बिहार में योगी मॉडल की बात करते हैं, उन्हें बिहार में ही लाकर मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.