पटनाःबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi on gaighat shelter home case) ने राजधानी के गायघाट शेल्टर होम केसको लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले के लिए सीधे-सीधे नीतीश सरकार ही जिम्मेदार है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए और कहा कि नीतीश सरकार लड़कियों की दुर्गति कर रही है. दरअसल, गायघाट स्थित रिमांड होम में यौनशोषण के आरोप के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें:खुलासा: सुधार गृह से बाहर आई युवती ने खोले राज...'सुंदर लड़कियां हैं मैडम की फेवरेट'
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार के बालिका गृह में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड (Muzaffarpur Shelter home case) का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त भी सरकार की संलिप्तता पूरी तरह उजागर हो गई थी और एक बार फिर जिस तरह से पटना के गायघाट का मामला सामने आया है, उससे साफ है कि सरकार ही इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है.
'मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में भी इस तरह की घटना हुई थी, अब गायघाट बालिका गृह कांड हुई, उसमें भी मंत्री को क्लीन चिट मिल गई, इसमें भी मिल जाएगी. खुद सरकार ही लड़कियों की सप्लाई करवाती है. सरकार को सब जानकारी है. जनता सब देख रही है कि किस तरह की सरकार बिहार में चल रही है. सरकार कोर्ट कचहरी को भी कोई वैल्यू नहीं देती'- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें:Patna Gaighat Shelter Home Case: बोले मंत्री- निदेशक के जांच में आरोप गलत, प्रधान सचिव भी करेंगे जांच