पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) ने सीएम नीतीश कुमार के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें सीएम ने कहा था कि विपक्ष को जानकारी नहीं है, इसलिए वो समाज सुधार यात्रा अभियान(Samaj Sudhar Yatra Abhiyan) का विरोध कर रहे हैं. इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि सबसे ज्यादा जानकार तो नीतीश कुमार ही हैं. वो तो अजादी के पहले जन्म लिए हैं, इसलिए सबसे ज्यादा समझदार वही हैं.
इसे भी पढ़ें-तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला , कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा
मुख्यमंत्री नीतीश की समाज सुधार यात्रा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री का जन्म आजादी से पहले हुआ है, इसीलिए सबसे समझदार वही हैं. और कोई कुछ नहीं जानता है कि समाज के लिए अच्छा क्या है, बुरा क्या है.'
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान पर निकले हैं. उन्होंने मोतिहारी से यात्रा की शुरुआत की थी. सीएम नीतीश की यह 13वीं यात्रा है. समाज सुधार यात्रा 15 जनवरी तक चलेगी. लेकिन विपक्ष कोरोना काल और ठंड के मौसम में हो रही इस यात्रा को सही नहीं मानता. विपक्ष का कहना है कि सरकार पहले खुद में सुधार लाए उसके बाद समाज सुधार यात्रा करे. इस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्ष को कोई जानाकरी नहीं है, इसलिए ये लोग ऐसी बात करते हैं.