बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी देवी ने बहू को एंट्री देने से किया इनकार, कहा- ऐश्वर्या से है जान का खतरा - प्रताड़ना का आरोप

बहू ऐश्वर्या राय के आरोप के बाद सास राबड़ी देवी ने खुद को असुरक्षित बताया. राबड़ी देवी ने बहू से जान का खतरा बताया है. उनके इस बयान पर प्रोटेक्शन ऑफिसर ने राबड़ी से बात की है.

राबड़ी देवी

By

Published : Sep 29, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:44 PM IST

पटनाःबिहार के सबसे बड़े सियासी घराने लालू परिवार पर बहू ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. तेज प्रताप के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रही ऐश्वर्या राय ने आखिरकार अपना मुंह खोल दिया है. तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं, पूर्व सीएम और ऐश्वर्या राय की सास राबड़ी देवी ने खुद को असुरक्षित बताया है.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपने आवास पर बहू को इंट्री देने से इनकार कर दिया है. राबड़ी देवी का कहना है कि वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या राय से अपनी जान को खतरा बताया है. पूर्व सीएम के इस बयान पर प्रोटेक्शन ऑफिसर ने उनकी सुरक्षा को लेकर बात की है.

ऐश्वर्या राय

राबड़ी और मीसा भारती पर प्रताड़ना का आरोप
गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी और ननद मीस भारती पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है. ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की जाती है और खाना भी नहीं दिया जाता है. आज भी उन्‍हें खाना नहीं दिया गया है. उन्होंने मीसा भारती पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो यहां रहना चाहती हैं और अपनी शादी बचाना चाहतीं हैं. लेकिन मीसा भारती के बहकावे पर उनके पति तेज प्रताप और उनके बीच बातचीत बंद है.

राबड़ी आवास पर ऐश्वर्या राय

चंद्रिका राय ने दी पहली बार प्रतिक्रिया
वहीं, इस मौके पर राबड़ी आवास पर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा भी बेटी के पास पहुंचे. पिता चंद्रिका राय ने पहली बार इस मामले में बयान देते हुए कहा कि उन्‍हें शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी कर रिश्‍ता किया.

राबड़ी आवास से रोते हुए निकली थीं ऐश्वर्या
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या राय की राबड़ी आवास से रोती हुई बाहर आने वाली तस्वीर सामने आई थी. हालांकि बाद में वापस लौट गई थी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details