पटना: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. वैसे-वैसे राजनेताओं के बयान और तीखे होते जा रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की तो वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें जल्लाद कह दिया.
राबड़ी देवी का बयान
पाटलिपुत्रा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार में जाने से पहले राबड़ी देवी ने पत्रकारों से पहले तो मीसा भारती की जीत का दावा किया. उसके बाद पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका वाड्रा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्योधन कहे जाने पर कहा उनको दुर्योधन नहीं कहा जाना चाहिए, वह तो जल्लाद हैं. जो रातों रात पत्रकार और जजों को मरवा देते हैं.