बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी को लेकर राबड़ी देवी का विवादित बयान, कहा- दुर्योधन नहीं वो जल्लाद हैं - priyanka gandhi

राबड़ी देवी ने पीएम पर हमला करते हुए कहा 2014 में विकास लेकर आये थे और देश का विनाश करके जा रहे हैं.

राबड़ी देवी-नरेंद्र मोदी (डिजाइन इमेज)

By

Published : May 8, 2019, 1:30 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. वैसे-वैसे राजनेताओं के बयान और तीखे होते जा रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की तो वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें जल्लाद कह दिया.

राबड़ी देवी का बयान

पाटलिपुत्रा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार में जाने से पहले राबड़ी देवी ने पत्रकारों से पहले तो मीसा भारती की जीत का दावा किया. उसके बाद पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका वाड्रा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्योधन कहे जाने पर कहा उनको दुर्योधन नहीं कहा जाना चाहिए, वह तो जल्लाद हैं. जो रातों रात पत्रकार और जजों को मरवा देते हैं.

राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री

पीएम पर हमला

राबड़ी देवी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि 2014 में वो विकास की बात कर आये थे लेकिन 2019 में देश का विनाश करके जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे केवल लालू परिवार और कांग्रेस परिवार के पीछे पड़े रहे. उन्हें देश की जनता इसबार सबक सिखा देगी.

बयानबाजी की होड़

देश में हो रहे आम चुनाव में जनता के मुद्दे मानो कहीं गुम हो चुके हैं और नेताओं में केवल बयानबाजी की होड़ लगी है. बजरंबली और अली से होते हुएनेताअबदुर्योधन और जल्लाद जैसी अमर्यादित भाषा बोलने पर उतर हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details