बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र में राबड़ी देवी ने किया रोड शो, बेटी मीसा के पक्ष में वोट की अपील

राबड़ी देवी ने कहा कि इस बार वो अपनी बेटी के पक्ष में वोट मांगने के लिए निकली है और उन्हें पूरा विश्वास है कि पाटलिपुत्र की जनता उनका साथ देगी.

राबड़ी देवी

By

Published : May 4, 2019, 8:14 PM IST

पटना: पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में सातवें चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दी है. खासतौर पर इस लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी और महागठबंधन के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. महागठबंधन की ओर से शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पूरे लाव-लश्कर के साथ बेटी की पक्ष में रोड शो करने निकली. रोड शो अनीसाबाद से शुरू होते हुए फुलवारी शरीफ खगौल, शिवाला और सगुना मोर होते हुए दानापुर के कई इलाकों में किया गया.


यहां एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव हर दिन सभी इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में प्रचार करने उनका पूरा परिवार चुनावी मैदान में उतर गया है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेटी की पक्ष में रोड शो करने निकली. रोड शो के दौरान राबड़ी देवी ने जनता से हाथ जोड़कर बेटी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. सैकड़ों गाड़ियों के साथ रोड शो पर निकली राबड़ी के साथ महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.

महागठबंधन की हवा में उड़ जाएगी एडीए
राबड़ी अपने रोड शो के दौरान हर जगह रुकीं और जनता से मुलाकात किया. जनता ने भी राबड़ी देवी का जमकर स्वागत किया. राबड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन की हवा है और इस हवा में एडीए उड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार वो अपनी बेटी के पक्ष में वोट मांगने के लिए निकली है और उन्हें पूरा विश्वास है कि पाटलिपुत्र की जनता उनका साथ देगी.

झूठ की राजनीति नहीं चलेगी- राबड़ी
वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि इस बार देश में झूठ की राजनीति नहीं चलेगी जनता उन्हें पहचान गई है. वहीं राबड़ी अपनी बेटी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखी और कहा कि मीसा भारी अंतर से एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल को हराकर 2014 का बदला लेगी उसके साथ मेरा और पूरे जनता का आशीर्वाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details