बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बनिया से मन भर गया अब महतो से मन भरना बाकी है' राबड़ी के बयान पर बोली BJP- 'जाति से आगे नहीं उठ पाएगा RJD' - Rabri Devi Statement

बिहार में बीजेपी ने सम्राट चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. पार्टी और अन्य दल के नेताओं के द्वारा बधाई दी जा रही है. बिहार की पूर्व मंत्री राबड़ी देवी ने भी बधाई दी, लेकिन साथ ही भाजपा पर एक तंज भी कसा, जिसके बाद विवादित बयान देने का आरोप लगने लगा. भाजपा ने कहा राष्ट्रीय जनता दल कभी भी जाति पाती से ऊपर नहीं उठ (BJP leader Prem Ranjan Patel condemn) सकता है. बिहार में सियासी रस्साकशी की पूरी खबर पढ़िये.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

By

Published : Mar 23, 2023, 5:38 PM IST

बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

पटना: सम्राट चौधरी को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है. वे डॉक्टर संजय जायसवाल की जगह लेंगे. इस मौके सम्राट को राबड़ी देवी ने भी बधाई दीं, लेकिन साथ में उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा (Rabri Devi controversial statement on Samrat Chaudhary) कि 'बनिया से मन भर गया अब महतो से मन भरना बाकी है'. राबड़ी देवी के इस बयान पर बवाल मचा है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कभी भी जाति पाती से ऊपर नहीं उठ सकता है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar BJP: 'बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर BJP हासिल करेगी जीत..' नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का दावा

विशेष जाति की पार्टीः प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राबड़ी देवी ने जिस तरह का बयान सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दिया है वह कहीं से भी उचित नहीं है. राबड़ी देवी ने एक विशेष जाति पर अपनी टिप्पणी दी है जो कि आपत्तिजनक है. राष्ट्रीय जनता दल एक विशेष जाति की पार्टी है और उन्हें उस जाति को छोड़कर कोई दूसरा जाति बिहार में दिखता नहीं है. इसीलिए अन्य जातियों का आदर सम्मान वह नहीं करते हैं.

जनता जवाब देगीः प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जातिवादी टिप्पणी की है वह कहीं से भी उचित नहीं है. देश की जनता देख रही है कि राष्ट्रीय जनता दल जैसे पहले जातिवाद की राजनीति करके सत्ता हासिल किया था आज भी उसी राह पर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ऐसे नेताओं के बयान को आपत्तिजनक मानती है. और कहीं न कहीं इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा सबका साथ सबका विकास करने पर विश्वास रखती है. जाति की राजनीति जो पार्टी कर रही है निश्चित तौर पर जनता उन्हें समय पर जवाब देगी.

क्यों मचा बवालः बता दें कि सम्राट चौधरी कुशवाहा जाति से आते हैं. बिहार में कई जगहों पर 'महतो' सरनेम कुशवाहा जाति के लोग लगाते हैं. वहीं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल बनिया जाति के हैं. राबड़ी देवी ने इन्हीं दोनों नेताओं की जाति को जोड़ते हुए भाजपा पर तंज कसा था. जिसके बाद सियासी माहौल गर्मा गया है.

"राष्ट्रीय जनता दल एक विशेष जाति की पार्टी है और उन्हें उस जाति को छोड़कर कोई दूसरा जाति बिहार में दिखता नहीं है. इसीलिए अन्य जातियों का आदर सम्मान वह नहीं करते हैं. देश की जनता देख रही है कि राष्ट्रीय जनता दल जैसे पहले जातिवाद की राजनीति करके सत्ता हासिल किया था आज भी उसी राह पर चल रही है"-प्रेम रंजन पटेल, भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details