पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने देश वासियों को नए साल 2020 की शुभकामनाएं दी है. साथ ही राज्य वासियों और बिहार के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. राबड़ी देवी ने कहा कि आने वाला नया साल सभी के लिए खुशियों की बहार लाए.
राबड़ी देवी ने दी नए साल की बधाई, बिहारवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना - rabri devi congratulates people
राबड़ी देवी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती सहित तमाम आरजेडी कार्रकर्ताओं ने बिहार के लोग और पूरे देश वासियों को आने वाले नव वर्ष की बधाई दी.
तमाम आरजेडी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
राबड़ी देवी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती सहित तमाम आरजेडी कार्रकर्ताओं ने बिहार के लोग और पूरे देश वासियों को आने वाले नव वर्ष की बधाई दी. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस नए साल में मानवीय रिश्ते और भी मजबूत होंगे. साथ ही प्रेम, विश्वास और भाईचारा के साथ एकजुट होकर रहेंगे और बिहार को एक नई प्रगति की ऊंचाई पर लेकर जाएंगे.
तेजस्वी की लोगों से अपील
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील भी किया कि वे राज्य में सामाजिक सदभाव के रिश्तों को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस नए साल में संकल्प लें कि राज्य में नफरत और भेद भाव को दूर करेंगे और 2020 में महागठबंधन की सरकार बनाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि समाज के सभी तबकों को सामाजिक न्याय और सत्ता में भागीदारी देंगे.