पटना: बेटी मीसा भारती के लिए वोट मांगने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दानापुर पहुंची. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ पूरा एनडीए लालू यादव से डरता है. तभी तो षडयंत्र के कारण उनकी जमानत नहीं होने दे रहा है. उन्होंने कहा कि अगर उनमें दम है तो उन्हें बाहर निकाल कर इस चुनाव में आमने-सामने की लड़ाई लड़ाकर दिखाएं.
राबड़ी देवी के चेहरे पर लालू यादव के जेल में होने का दुख साफ दिखा. साथ ही उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पूरे एनडीए खेमे के प्रति गुस्सा भी दिखा. पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी अपनी बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने दानापुर के दियारा क्षेत्र पहुंची थी. राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए किसी को नहीं बख्शा. पहले उन्होंने पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिस आदमी को लालू यादव ने बनाया आज वो अफ़वाह की राजनीति कर रहा है. रामकृपाल पहले कुट्टी काटकर स्टेशन पर बेचा करते थे और लालू ने उन्हें एक बड़ा नेता बना दिया. आज भाजपा में जाकर वो हमें ही गाली दे रहे हैं इस बार पाटलिपुत्र की जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.