बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मीसा के चुनाव प्रचार में राबड़ी देवी ने NDA पर साधा निशाना, कहा- इस चुनाव में महागठबंधन की होगी जीत - सीएम नीतीश कुमार

राबड़ी देवी ने दानापुर में चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए पर जमकर हमला बोला है. राबड़ी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ पूरा एनडीए लालू यादव से डरता है.

राबड़ी देवी

By

Published : May 2, 2019, 7:35 PM IST

Updated : May 2, 2019, 8:57 PM IST

पटना: बेटी मीसा भारती के लिए वोट मांगने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दानापुर पहुंची. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ पूरा एनडीए लालू यादव से डरता है. तभी तो षडयंत्र के कारण उनकी जमानत नहीं होने दे रहा है. उन्होंने कहा कि अगर उनमें दम है तो उन्हें बाहर निकाल कर इस चुनाव में आमने-सामने की लड़ाई लड़ाकर दिखाएं.


राबड़ी देवी के चेहरे पर लालू यादव के जेल में होने का दुख साफ दिखा. साथ ही उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पूरे एनडीए खेमे के प्रति गुस्सा भी दिखा. पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी अपनी बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने दानापुर के दियारा क्षेत्र पहुंची थी. राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए किसी को नहीं बख्शा. पहले उन्होंने पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिस आदमी को लालू यादव ने बनाया आज वो अफ़वाह की राजनीति कर रहा है. रामकृपाल पहले कुट्टी काटकर स्टेशन पर बेचा करते थे और लालू ने उन्हें एक बड़ा नेता बना दिया. आज भाजपा में जाकर वो हमें ही गाली दे रहे हैं इस बार पाटलिपुत्र की जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.

एनडीए पर बोला हमला
राबड़ी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ पूरा एनडीए लालू यादव से डरता है. तभी तो षडयंत्र के कारण उनकी जमानत नहीं होने दे रहा है. अगर दम है तो उन्हें बाहर निकाल कर इस चुनाव में आमने-सामने की लड़ाई लड़ाकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि भले ही लालू जेल में है और पहली बार राजद परिवार लालू यादव के बिना इस बार चुनाव लड़ रहा है. लेकिन बिहार की जनता लालू के साथ है, महागठबंधन के साथ है. क्योंकि सिर्फ हमारा परिवार ही नहीं बल्कि पूरा पार्टी और पूरा बिहार लालू यादव का परिवार है.

राबड़ी देवी का बयान

मीसा के पक्ष में मांगा वोट
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लोगों से अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में वोट डालने की अपील करने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दानापुर पहुंची. दानापुर के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ दियरा इलाकों के गांव का भी भ्रमण किया. राबड़ी गांव-गांव और घर-घर जाकर अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. साथ ही लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी की सरकार को इस बार सबक सिखाने की अपील कर रही हैं.

Last Updated : May 2, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details