पलामू/पटनाःझारखंड के पलामू जिले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादवकी सुरक्षा में लापरवाही बरती गई. दरअसल पलामू सर्किट हाउस के जिस कमरे में लालू यादव ठहरे हैं, वहां लगे फैन में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद उनके सेवादारों ने पहले सर्किट हाउस की लाइट काटी. उसके बाद जलते हुए पंखे को कमरे से बाहर ले जाया गया. जिस वक्त कमरे में आग लगी थी उस वक्त लालू प्रसाद यादव के साथ बांका के पूर्व सांसद जय प्रकाश नारायण यादव और भोला यादव नाशता कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःपलामू में राजद सुप्रीमो के कमरे में लगी आग, बाल बाल बचे लालू
राबड़ी देवी ने सेवादारों की लगाई क्लासःसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव के कमरे में आग लगने की खबर के बाद राबड़ी देवी ने हाल चाल जानने के लिए कॉल किया था. इस दौरान उन्होंने सेवादारों की क्लास भी लगाई. सूत्रों के अनुसार उन्होंने सेवादारों से पूछा कि कमरे में आग कैसे लगी थी. पूरे मामले में कोई भी राजद नेता कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पंहुच गए हैं और एक एक चीज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पलामू में एसडीएम से भिड़े राजद सुप्रीमो लालू यादव के सेवादार
सर्किट हाउस में नही थीं आग बुझाने की व्यवस्थाःलालू प्रसाद यादव गंभीर बीमारियों की चपेट में हैं उन्हें चलने के लिए दूसरे व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता है. आग लालू प्रसाद यादव के कमरे में उस वक्त लगी जब उनके साथ सेवादार और अन्य लोग मौजूद थे. जिस कारण आग पर आसानी से काबू पा लिया गया और पंखे को बाहर ले जाया गया. ईटीवी भारत की पड़ताल में पाया गया कि सर्किट हाउस के बाहर भी कमरों में अग्निशामक यंत्र नहीं लगा हुआ था. लालू प्रसाद यादव VVIP की श्रेणी में हैं और सुरक्षा हाई अलर्ट पर रहती है. आग बुझाने का कोई भी उपकरण पलामू सर्किट हाउस में मौजूद नहीं था ना ही कैंपस में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद थी.
सर्किट हाउस में नहीं बनाया गया है स्लाइडरःपलामू सर्किट हाउस में दिव्यांग या गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को कमरे में ले जाने के लिए स्लाइडर मौजूद नहीं है. लालू प्रसाद यादव कई मौकों पर व्हीलचेयर से चलते हुए देखे गए हैं. आगमन के दौरान पटना एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर का इस्तेमाल नहीं किया था ना ही चियांकि हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर का इस्तेमाल किया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP