पटनाः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रामविलास से उनका घरेलु संबंध था. उनका जाना राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्हें इस घटना से बहुत दुख है, उनके घर में भी आज खाना नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि बड़े नेता भगवान के शरण में चले गए. राबड़ी ने कहा कि लालु और रामविलास एक साथ 1977 में चुनाव जीत कर संसद गए थे.
भारतीय राजनीति के वट वृक्ष की तरह रहे रामविलास- तेजस्वी यादव - रामविलास पासवान का निधन
रामविलास पासवान के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रामविलास से उनका घरेलु संबंध था. उनका जाना राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि यह काफी बड़ी दुख की घड़ी है.
![भारतीय राजनीति के वट वृक्ष की तरह रहे रामविलास- तेजस्वी यादव rabri devi and tejasvi yadav express grief on demise of ramvilas paswan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9104468-thumbnail-3x2-asd.jpg)
राबड़ी और तेजस्वी
देखें वीडियो
वट वृक्ष की तरह रहे
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुखद समाचार है. उन्होंने कहा कि राम विलास पासवान बिहार की राजनीति के लिए वट वृक्ष की तरह रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि रामविलास गरीबों, वंचितों और दलितों की बात कही है. उन्होंने कहा कि बचपन से वे उनको देखते रहे है और उनके पिता से वह करीब थे. तेजस्वी ने कहा कि रामविलास के सेहत को लेकर लालु यादव काफी चिंतित रहते थे. उन्होंने कहा कि वह सपरिवार चिराग के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं.