बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी और तेजस्वी ने ज्योति से की बात, बोले- 'पिता को नौकरी और बिटिया की शादी करवाएंगे' - Rabri Devi

राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति से बात की. इस दौरान उन्होंने उसकी मां और पिता से भी बात की. दोनों ने ज्योति के साहस की सराहना करते हुए हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करती राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करती राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव

By

Published : May 24, 2020, 7:21 PM IST

पटना:देश-दुनिया में अपने साहस से पहचानी जा रही ज्योति से बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. दोनों ने ज्योति के पूरे परिवार से बात करते हुए ज्योति की हौसला हफजाई की. इसके साथ ही ज्योति के पिता को नौकरी और उसकी शादी कराने की बात राबड़ी देवी ने की है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने एक साथ ज्योति के परिवार से बात की. इस दौरान राबड़ी ने जहां ज्योति की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी कराने का वादा उसकी मां से किया. तो वहीं, तेजस्वी ने ज्योति के पिता को नौकरी दिलाने का. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ज्योति की मां से कहा कि उनके पति चाहे पटना या दरभंगा में नौकरी करें. उनके रोजगार का इंतजाम पार्टी करेगी. तेजस्वी ने पिता से बात करते हुए कहा कि हम सरकार में नहीं हैं. लेकिन प्राइवेट नौकरी की व्यवस्था करा देंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करतीं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव

देश दुनिया में हो रही ज्योति की प्रशंसा
ज्योति अपने घायल पिता मोहन पासवान के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में लॉक डाउन में फंस गई थी. उसने हिम्मत करके एक पुरानी साइकिल खरीदी और उस पर पिता को बिठा कर आठ दिनों में दरभंगा लेकर पहुंची. मीडिया के माध्यम से ये खबर सामने आने के बाद पूरी दुनिया में उसकी प्रशंसा हो रही है.

ज्योति और उसके परिजनों से बात करतीं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव

यह भी पढ़ें-ज्योति को भारतीय पोस्ट ने बनाया 'फेयरी क्वीन', जारी किया डाक टिकट

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ज्योति की हिम्मत की तारीफ करते हुए ट्वीट किया.
  • इसके पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ज्योति की तारीफ करते हुए उसे एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया.
    तेजस्वी ने नौकरी देने का किया वादा
  • दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने ज्योति को वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग की है.
  • यही नहीं, ज्योति की साइक्लिंग प्रतिभा को देखते हुए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ज्योति को ट्रायल के लिए बुलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details