पटना: आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मंगलवार को 30वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर पूरे दिन पटना में उनके सरकारी आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. शाम को पूर्व मुख्यमंत्री और तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन पर बधाई और आशीर्वाद दिया. इस मौके पर तेज प्रताप ने सबके साथ मिलकर केक काटा.
तेज प्रताप के आवास पहुंची मां राबड़ी और बहन मीसा, केक काटकर दी जन्मदिन की बधाई - congratulations and best wishes
तेज प्रताप यादव का मंगलवार को 30वां जन्मदिन मनाया गया. शाम को मां राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन पर बधाई और आशीर्वाद दिया.
सुबह से ही तेज प्रताप के आवास पर लोग उन्हें बधाई देने के लिए पहु्ंच रहे थे. इस मौके पर तेज प्रताप के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. तेजस्वी ने बड़े भाई से आशीर्वाद मांगा कि देश से मनुवादी सोचवाली विचाराधारा को उखाड़ फेंकने में वो सफल हो. तेज प्रताप ने इस पर कहा कि मैं कृष्ण की तरह तुम्हारे साथ हूं अर्जुन. इस मौके पर दोनों भाईयों ने परिवार में कोई भी विवाद होने की खबर को गलत बताया.
प्रदेश अध्यक्ष ने भी दी बधाई
तेज प्रताप को जन्मदिन की शुभकामना देने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी पहुंचे. रामचंद्र पूर्वे ने तेज प्रताप को युवाओं का नेता बताया और कहा कि बिहार की युवाओं और छात्रों पर तेज प्रताप की बहुत अच्छी पकड़ है.लालू परिवार एकजुट है हम सब मिलकर बिहार से सांप्रदायिक ताकत को उखाड़ फेंकेंगे. बिहार के चालीसों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी.