पटना: बिहार के गांवों में किसान पाठशाला लगाकर खेतों में पराली नहीं जलाने को लेकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. उन्हें बताया जा रहा है कि खेतों में पराली जलाने से न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति खत्म हो जाती है, बल्कि वातावरण भी प्रदूषित होता है. मिट्टी के मित्र कीट मर जाते हैं, इसके अलावा कई सूक्ष्म में पोषक तत्व भी खत्म हो जाते हैं.
रबी किसान चौपाल का आयोजन: इसी कड़ी में पटना के मसौढ़ी में रबी किसान चौपाल लगाया गया और किसानों को जागरूक किया गया. खेती में ज्यादा से ज्यादा रसायनिक खाद्द का प्रयोग करना पड़ता है, जिसको लेकर कृषि सलाहकार की टीम अपने-अपने पंचायत के गांव-गांव में घूम कर खेतों में खेत पाठशाला लगा रही है.
खेतों में पराली जलने से जिला प्रशासन चिंतित: इसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खान ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लगातार जल रही खेतों में पराली से जिला प्रशासन चिंतित है. लगातार हवा खराब होती जा रही है, ऐसे में अब तक दर्जनों किसानों पर कार्रवाई भी की गई है. लेकिन इन सभी के बीच अब एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.