पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हुए लॉक डाउन की वजह से कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें खाने-पीने में भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं, इसको लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार एनडीए के 50 सांसद नकारा, निकम्मे और निर्लज्ज हैं.
'निकम्मे हैं बिहार NDA के 50 सांसद, गरीब बिहार वासियों को अपने प्रदेश भी नहीं बुला सकते?' - coronavirus latest update
लॉक डाउन की वजह से बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
!['निकम्मे हैं बिहार NDA के 50 सांसद, गरीब बिहार वासियों को अपने प्रदेश भी नहीं बुला सकते?' राबड़ी देवी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6805168-878-6805168-1586955324677.jpg)
'बिहार एनडीए के 50 सांसद हैं निकम्मे'
राबड़ी देवी ने कहा कि एक बीजेपी सांसद की पहल पर दक्षिण भारत के हजारों लोगों को 25 बसों में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन कर ठसाठस भरकर वाराणसी से महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश भेजा गया. क्या इस देश में दो कानून है? गुजरात की भाजपा सरकार लॉक डाउन के बीच उत्तराखंड में फंसे हजारों गुजरातियों को आरामदायक बसों में बैठाकर गुजरात ले जा सकती है. यूपी सरकार अपने नागरिकों के लिए दिल्ली से 200 बसों का प्रबंध कर सकती है. तो क्या डबल इंजनधारी बिहार सरकार और बिहार एनडीए के 50 सांसद इतने नकारा, निकम्मे और निर्लज्ज हैं, जो भूखे गरीब बिहारवासियों को अपने प्रदेश नहीं बुला सकते?
'बिहार ही सब भुगतेगा'
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसके साथ ही नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब वो ऐसा कर सकते हैं तो ये क्यों नहीं? इस तर्कसंगत सवाल का जवाब तो देना होगा? क्या बिहार ही सब भुगतेगा और झेलेगा?