पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है. इसके बावजूद लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों चोरी की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है. एक बार फिर पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव में चोरों ने 10 लाख की चोरी के साथ पालतू जानवर को भी अपने साथ लेकर फरार हो गए.
खरगोश ले गए चोर
जानकारी के अनुसार, बीती रात चोरों ने चिरौरा गांव के रहने वाले संजय सिंह के घर को निशाना बनाया और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नकदी, जेवर और कपड़े की चोरी कर ली. चोरों ने लगभग 10 लाख की संपत्ति के साथ घर से एक पालतू खरगोश को भी ले गए. पूरी घटना के बाद भी घर में रह रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई.