बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चोरों का उत्पात, 10 लाख के सामान के साथ खरगोश भी ले गए चोर - Rabbit theft

पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान चोरों ने 10 लाख की चोरी की. वहीं, एक पालतू जानवर भी ले गए.

Ufuuf
Ufuf

By

Published : Jul 24, 2020, 8:23 PM IST

पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है. इसके बावजूद लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों चोरी की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है. एक बार फिर पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव में चोरों ने 10 लाख की चोरी के साथ पालतू जानवर को भी अपने साथ लेकर फरार हो गए.

खरगोश ले गए चोर
जानकारी के अनुसार, बीती रात चोरों ने चिरौरा गांव के रहने वाले संजय सिंह के घर को निशाना बनाया और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नकदी, जेवर और कपड़े की चोरी कर ली. चोरों ने लगभग 10 लाख की संपत्ति के साथ घर से एक पालतू खरगोश को भी ले गए. पूरी घटना के बाद भी घर में रह रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई.

महंगे सामानों की चोरी

जब सुबह घर के लोग उठे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है. वहीं, घर में हुई चोरी की सूचना घर के मालिक संजय सिंह ने स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद नौबतपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

घर में लाखों की चोरी

जांच में जुटी पुलिस
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव में बीती रात चोरी की घटना हुई है, जिसमें पीड़ित परिवार ने थाना में 10 लाख की चोरी का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details