पटना:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने को लेकर बीजेपी देशभर में जश्न मना रही है. राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय एकता अभियान प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया. इस दौरान उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रक्षा मंत्री ने शनिवार को ही इस कार्यक्रम की सूचना अपने ट्वीटर हैंडल से दी थी. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री अपने विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, 'कल पटना (बिहार) में एक जन-जागरण सभा को सम्बोधित करूंगा. केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को समाप्त करने से जो एक नई उम्मीद जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख समेत पूरे भारत में जगी है, उस पर इस सभा में विस्तार से चर्चा करूंगा. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने लिखा कि इस कार्यक्रम को आप मेरे यूटूब चैनल पर भी देख सकते हैं.'
मौके पर पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश मौके पर बोले संजय जायसवाल और नंद किशोर यादव
उद्घाटन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी ने अनुच्छेद 370 हटाकर देश में एक विधान लाया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर को और वहां के नागरिकों को जायज हक नहीं मिल पाता था. अब वहां काफी अवसर खुलेंगे. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि इस प्रदर्शनी कार्यक्रम के जरिए पार्टी का उद्देश्य यह है कि जनता भी अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए बदलावों को समझे और जानें. आमजनों में इस फैसले के अच्छे और बुरे दोनों पक्ष पहुंचे. लोग जागरूक हों.