पटनाःविधान परिषद में बजट सत्र के दौरानसीपीआई नेता केदारनाथ पांडे ने सार्वजनिक स्थानों पर अवैध तरीके से मंदिर और मठ के निर्माण का मामला उठाया. इसके जवाब में विधि मंत्री ने अतिक्रमणवाद के तहत कार्रवाई करने की बात कही.
विधान परिषद में तारांकित प्रश्न पूछते हुए पार्षद केदारनाथ पांडे ने कहा कि पूरे बिहार के सार्वजनिक स्थानों और मुख्य सड़क के पास अनाधिकृत रूप से मंदिरों और मठों का अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरीके से सरकारी भूमि पर मंदिरों और मठों का निर्माण होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और मंदिर के नाम पर बिजली का उपयोग किया जाता है.