बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बाढ़ में मैट्रिक परीक्षा का पेपर वायरल होने की खबर - बाढ़ में मैट्रिक की परिक्षा में नियमों की उड़ी धज्जियां

बिहार में बगैर विवाद के एक भी परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पाती है. इस बार भी परीक्षा का पेपर वायरल हो रहा है, जिसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और स्थानीय प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

barh
वायरल पेपर

By

Published : Feb 19, 2020, 3:26 PM IST

पटनाः बाढ़ अनुमंडल में चल रही मैट्रिक की परीक्षा के तीसरे दिन समाजिक विज्ञान का पेपर लीक होने की खबर आई है. बताया जाता है कि लगभग 20 मिनट पहले ही मैट्रिक एग्जाम का प्रश्न पत्र वायरल हो गया. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों प्रश्नपत्र को मिलाने पर प्रशन हू-ब-हू नजर आए.

परीक्षार्थियों की होती है लेट से एंट्री
जानकारी के मुताबिक बुधवार को बाढ़ अनुमंडल में परीक्षा शुरू होने से लगभग आधा घंटा पहले ही प्रश्न पत्र वायरल हो गया. यही वजह है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश की धज्जी उड़ाते हुए 9:50 तक परीक्षार्थियों की एंट्री चालू रहती है. जबकि सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में फर्स्ट सिटिंग में 9:20 तक सभी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में एंट्री ले लेनी है और 9:30 से परीक्षा शुरू होती है.

केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी

प्रशासन पर उठ रहे सवाल
अब सवाल ये उठता है कि आखिर परीक्षार्थी लेट से एंट्री क्यों लेते हैं? इसलिए कि 15 से 20 मिनट वायरल प्रश्नपत्र को याद करने में या नकल करने का सामान तैयार करने में लगाते हैं. इस तरह संपन्न होने वाली परीक्षाओं में मेहनत करने वाले परीक्षार्थी की मेहनत बेकार हो जाती है.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंःअर्थशास्त्रियों की राय: विकास के लिए औद्योगिकीकरण पर फोकस करे सरकार, अलग से हो बजट

'बाढ़ से नहीं हो रहे पेपर लीक'
इस मामले में जब बाढ़ अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रश्न पत्र वायरल नहीं हो रहे हैं. क्योंकि हमारी व्यवस्था चाक-चौबंद है. फेसबुक, व्हाट्सएप का युग है. किसी दूसरी जगह से प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है, तो उसमें हमारी और हमारे प्रशासन की क्या गलती है?

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details