पटना: पिछले कुछ महीनों में बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि (Crime increased in Bihar) हुई है. सरकार के नाक के नीचे राजधानी पटना में अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पटना से बाहर भी लगातार डकैती और लूट की घटनाएं हो रही है लेकिन इसके बाद भी विपक्ष सरकार को घेरने में पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है. सरकार की मुश्किल सत्ता में ही शामिल दल बयानों से उठाते रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार पुलिस की भूमिका पर सवाल करते रहे हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की ओर से पिछले कुछ समय से खामोशी है.
ये भी पढ़ें-'सुशासन' में बंदूकों की गर्जना: 'जंगलराज' को छोड़िए नीतीश जी, इन आंकड़ों को देख लीजिए
बिहार में अपराध के बढ़ते मामलों पर आखिर विपक्ष क्यों नहीं सरकार को घेर पा रहा है, इस सवाल पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का कहना है कि कानून के मुद्दे पर हम लोग लगातार सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी विपक्ष पर सवाल खड़ा किया जाता है. उन्होंने कहा कि ये सच है कि कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार की नीतीश सरकार फेल हो गई है. हत्या, लूट, छिनतई और रंगदारी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
"कानून के मुद्दे पर हम लोग लगातार सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी विपक्ष पर सवाल खड़ा किया जाता है. ये सच है कि कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है"- शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी