बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संसद में संजय जायसवाल ने पूछा- कुमारबाग प्लांट कब होगा चालू? - Budget session

बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों, विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां बजट आवंटन प्रस्तावों का परीक्षण करती हैं.

पटना
पटना

By

Published : Feb 10, 2020, 3:28 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: लोकसभा में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सवाल किया. इन सवालों का जवाब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया.

प्रश्न: सुशील कुमार सिंह ने पूछा कि सेल के पास सरप्लस फंड का क्या हुआ? क्या सेल के पास कोई फंड ही नहीं है?
उत्तर: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये सवाल स्टील के बाजार मूल्य से जुड़ा हुआ है. साल 2011, 12, 13, 14 और 15 में स्टील बाजार के वजह से सेल को कुछ बजत हुई थी. फिलहाल सेल के पास कोई फंड नहीं है.

प्रश्न: सुशील कुमार सिंह ने पूछा कि सेल ने बैंकों में इन्वेस्ट किया है. लेकिन बैंक सेल को किस दर से ब्याज देता है?
उत्तर: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस प्रश्न का उत्तर जल्द माननीय सदस्य को बता दूंगा.

प्रश्न:संजय जायसवाल ने पूछा कि कुमारबाग प्लांट कब चालू होगा? वहां कर्मियों को कब एडजस्ट करेंगे?
उत्तर: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये एक अलग प्रश्न है. इस संबंध में माननीय सदस्य से बाद में चर्चा करुंगा.

संसद का प्रश्नकाल

ये भी पढे़ं:प्रश्न काल में मुजफ्फरपुर MP ने पूछा सवाल, मंत्री ने दिया कुछ यूं जवाब

बता दें कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के बीच में करीब एक महीने का अवकाश रखा जाता है. इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों, विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां बजट आवंटन प्रस्तावों का परीक्षण करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details