पटना :बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार शिक्षा विभाग पर इस्लाम के प्रचार प्रसार के साथ-साथ शिक्षा का इस्लामीकरण करने का आरोप लगा है. दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों में संस्कृत विषय में इस्लाम धर्म से संबंधित कई सवाल पूछे गए हैं. इसके बाद प्रश्न पत्र सामने आने पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर शिक्षा का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें - 'अब मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू कहना चाहिए', बोले Giriraj Singh - PM की जाति पूछकर CM ने दिया अज्ञानता का परिचय
'बिहार में संस्कृत का इस्लामीकरण': संस्कृत के पुस्तकों में भी जकात, महम्मदीया और ईदगाह शब्द के प्रयोग पर गिरिराज सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि ''बिहार में संस्कृत का भी इस्लामीकरण हो गया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम धर्म से सवाल पूछे गए हैं. एक प्रश्न पत्र में ऐसे 10 सवाल पूछे गए हैं.'' उनके इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. कई लोग बिहार सरकार को धेरते नजर आ रहे हैं.