पटना: प्रदेश की सभी नदियां सिकुड़ती जा रही हैं. इससे प्रदेश में जल संकट की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. पटना जिले में भी कभी बिछली नदी बहती थी. लेकिन आज इसका अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है. इस नदी को लेकर विधानमंडल में बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सिंह ने सवाल उठाया. वहीं, उपसभापति ने सरकार से 15 दिनों के अंदर इसको लेकर जवाब मांगा है.
राजधानी के बिल्कुल बीचों-बीच करीब 7 एकड़ में बिछली नदी बहा करती थी. यह नदी 70 के दशक तक शहर को लोगों के लिए वरदान थी. बिछली नदी से किसान सिंचाई किया करते थे. इसके साथ ही यह जीव जन्तुओं की प्यास बुझाया करती थी. लेकिन आज भू-माफियाओं ने इसके अस्तित्व को ही खत्म कर दिए हैं. आज यहां बड़े-बड़े अपार्टमेंट दिखाई देते हैं.