पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मोड़ के समीप दो पक्षों में विवाद हो रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो नाराज आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. इतना ही नही उसे बचाने आए अन्य दो लोगो को भी जमकर पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बचाने गये लोगों पर हमला
घायल शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि इस्लामपुर मोड़ के समीप एक मार्केट है. गुरुवार की सुबह वह मसौढ़ी बाजार से प्रसाद लेकर लौट रहे थे. मार्केट के समीप उसके किराएदार से कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे. यह देख वह बीच-बचाव करने गये. इस पर झगड़ा कर रहे लोग उनसे उलझ गए और लोहे की रॉड से पीटने लगे. इतना ही नही मुझे बचाने आये मेरे कुछ मित्रों को भी पीटा गया.