बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः झगड़े का बचाव करने गये लोगों पर लोहे की रॉड से हमला - quarreler attacked

राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में झगड़े का बीच-बचाव करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया. जहां झगड़ा कर रहे लोगों ने बचाव करने गये लोगों की लोहे के रॉड से पिटाई कर दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.

मसौढ़ी थाना
मसौढ़ी थाना

By

Published : Mar 12, 2021, 3:09 AM IST

पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मोड़ के समीप दो पक्षों में विवाद हो रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो नाराज आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. इतना ही नही उसे बचाने आए अन्य दो लोगो को भी जमकर पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बचाने गये लोगों पर हमला
घायल शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि इस्लामपुर मोड़ के समीप एक मार्केट है. गुरुवार की सुबह वह मसौढ़ी बाजार से प्रसाद लेकर लौट रहे थे. मार्केट के समीप उसके किराएदार से कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे. यह देख वह बीच-बचाव करने गये. इस पर झगड़ा कर रहे लोग उनसे उलझ गए और लोहे की रॉड से पीटने लगे. इतना ही नही मुझे बचाने आये मेरे कुछ मित्रों को भी पीटा गया.

ये भी पढ़ें- पैसों को लेकर हुए विवाद में चली चाकू, आर्केस्टा संचालक और नर्तकी घायल

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में एसएचओ रंजीत रजक ने बताया कि उन्हें मारपीट की लिखित शिकायत मिली है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details