बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : मंत्री नंद किशोर यादव ने किया गणपति पूजन, लगाया गणपति बप्पा मोरया का नारा - PWD minister

पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने पटना सिटी के कई स्थानों पर भगवान श्री गणेश का दर्शन-पूजन कर देश-प्रदेश तक विकास और समृद्धि की मंगल कामना कर गणपति बप्पा मोरया का नारा लगाया.

पथ निर्माण मंत्री पटना सिटी में

By

Published : Sep 4, 2019, 3:29 PM IST

पटना: हिन्दू समाज में किसी कार्य को करने से पहले श्री गणेश पूजा की मान्यता है. कुछ ऐसा ही मानना है बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव का. उन्होंने बताया कि श्री गणेश के पूजा बिना कोई कार्य सम्भव ही नहीं है इसलिए हम श्री गणेश करके ही कोई कार्य कर सकते हैं. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने पटना सिटी के कई स्थानों पर भगवान श्री गणेश का दर्शन-पूजन कर देश-प्रदेश तक विकास और समृद्धि की मंगल कामना कर गणपति बप्पा मोरया का नारा लगाया.

पथ निर्माण मंत्री

'सभी देश और प्रदेश हित में कार्य करें'
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, राजाओं के राजा-गणपति महाराजा की गूंज से पूरा वातावरण गणपतिमय हो गया. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने पटना सिटी में जमुनी राय के कुआं स्थित गणपति महाराज के दरबार में भगवान श्री गणेश का दर्शन-पूजन किया. उन्होंने कहा कि गणपति के बिना कोई कार्य पूरा नहीं हो सकता है. इसलिए गणपति का पूजन जरूरी है और गणपति बुद्धि के देवता हैं. आप सभी देश और प्रदेश हित में कार्य करें.

पथ निर्माण मंत्री ने पटना सिटी

'गणेश पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है'
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि पटना सिटी में पूरे उत्साह के साथ गणेश-पुजनोत्सव मनाया जाता है. कई स्थानों पर विधिवत गणेश पूजा मनाई जाती है और जहां आप बैठें हैं यहां भी कई वर्षों से गणेश पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. साथ ही पथ निर्माण मंत्री ने कहा गणेश जी बुद्धी के देवता हैं. हम चाहते हैं कि हमारे इलाके के लोगों में बुद्धि आ जाए और सभी राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सकें.

पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details