पटना:बिहार में चुनाव समय पर होने वाले हैं. चुनाव की घोषणा में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इधर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, दलबदल का सिलसिला उतना ही तेज होता जा रहा है. एक तरफ राजद के कई विधायक जदयू में शामिल हुए हैं, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल में भी रामा सिंह और पुतुल सिंह के शामिल होने की चर्चा जोरों पर है.
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी रामा सिंह की पार्टी में एंट्री में बाधा बन रही है. इधर, पुतुल सिंह अपनी बेटी श्रेयसी के साथ बहुत जल्द पार्टी में शामिल होने वाली हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत से इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि रामा सिंह आरजेडी में जरूर शामिल होंगे. रामा सिंह पार्टी कब ज्वाइन करेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है.
पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट 'जल्द आरजेडी ज्वाइन करेंगी पुतुल सिंह'
जगदानंद सिंह ने कहा कि वक्त आने पर जिन नामों की चर्चा है, वे सभी राजद में शामिल हो जाएंगे. बांका की पूर्व सांसद पुतुल सिंह और उनकी बेटी श्रेयसी सिंह को लेकर भी जगदानंद सिंह ने कहा है कि वे बहुत जल्द शामिल होंगी.
आरजेडी कार्यालय में हलचल तेज - सूत्रों के मुताबिक, 3 सितंबर को ही पुतुल सिंह और श्रेयसी सिंह पार्टी में शामिल होने वाली हैं.
आपको बता दें कि रामा सिंह की राजद में एंट्री को लेकर रघुवंश सिंह ने नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. तेजस्वी यादव ने भी दिल्ली में उनसे मिलकर मनाने की कोशिश की. लेकिन रघुवंश बाबू अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं. पार्टी उनके लौटने का इंतजार कर रही है.