बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी - बांकीपुर विधानसभा सीट

प्लुरल्स की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

patna
patna

By

Published : Oct 1, 2020, 9:57 PM IST

पटनाः प्लुरल्स की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से अपनी दावेदारी पेश की है.

पुष्पम प्रिया चौधरी का ट्वीट
पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्विटर पर लिखा कि 'प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और 'देवों के प्रिय' अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊँगी.'

बिहार के सभी जिलों का कर रही दौरा
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से खुद तो प्लुरल्स पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को उम्मीदवार बताया था. उसके बाद वह लगातार बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश के सभी 243 विधानसभा सीटों पर प्लुरल्स के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details