पटना:रविवार को बिहार की राजधानी पटना के पास नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 12274 दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट (Duronto Express Robbery) की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर द प्लूरल्स पार्टी' की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया (Plurals Party Pushpam Priya) ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Pushpam Priya attack Nitish on Train Robbery) है.
ये भी पढ़ें - दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती मामला: हावड़ा GRP में यात्रियों ने दर्ज कराई FIR, ADG बोले- जल्द गिरफ्त में होंगे लुटेरे
ट्रेन डकैती पर पुष्पम प्रिया का ट्वीट: 'द प्लूरल्स पार्टी' की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर लिखा- 'ट्रेन डकैती! चलिए ये भी अब शुरू हो गया. डकैती-अपहरण-बलात्कार राज हटाने के नाम पर आए थे, अब जाते-जाते फिर यही सब देकर जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के भरोसे और उसके भविष्य के साथ ऐतिहासिक गद्दारी की है".
दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती :दरअसल, रविवार सुबह तीन बजे हावड़ा के रास्ते में पटना स्टेशन से निकलते ही 20 हथियारबंद लुटेरे ट्रेन में सवार हो गए और बंदूक की नोक पर 7-8 डिब्बों में यात्रियों का सामान लूट लिया. बदमाशों ने ट्रेन के ए-1, बी-1, बी-2 एवं बी-3 कोच के यात्रियों से जबरन उनका पर्स, मोबाइल व जेवरात छीन लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद पांच मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए. ट्रेन के अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर हावड़ा स्टेशन पर प्रदर्शन किया. वहीं हावड़ा जीआरपी में एफआईआर भी दर्ज कराई. महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई के लिए मामले को दानापुर डिवीजन फॉरवर्ड कर दिया गया है. जीआरपी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
''घटना संज्ञान में आया है और इस मामले मैं सभी अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस पूरे मामले में रेल एसपी भी नजर बनाए हुए हैं. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.'' -जीएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय, बिहार