बिहार

bihar

पुष्पम प्रिया की CM नीतीश को चिट्ठी, पटना के तारामंडल को सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने की मांग

By

Published : Jul 13, 2020, 11:48 AM IST

'सुशांत एक बेहतरीन आदाकार तो थे ही, साथ ही वो साइंस और ऐस्ट्रोनॉमी में भी ब्रिलियंट थे. युवाओं के रोल मॉडल सुशांत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के प्लेनेटेरियम का नामकरण उनके नाम पर करना सार्थक होगा.'

Patna
Patna

पटना: खुद को बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के तारामंडल को उनके नाम से करने का आग्रह किया है.

पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- 'स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत, शानदार एक्टर, धुनी, उत्साही ऐस्ट्रोनॉमर! बहुमुखी बिहारी प्रतिभा के एक और उदाहरण. मैंने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वे पटना के इंदिरा गांधी प्लेनेटेरियम का नाम "एसएसआर प्लेनेटेरियम" करें.'

पुष्पम प्रिया

'इंदिरा गांधी प्लेनेटेरियम का नाम 'SSR प्लेनेटेरियम करें'
पुष्पम ने आगे लिखा है कि, 'इंदिरा जी महान राजनेता थीं, उनके नाम पर पहले से काफ़ी स्मारक व संस्थान हैं, और जैसा हम जानते हैं, वे स्वयं आज होतीं तो खुद बिना अनुरोध के निर्णय ले लेतीं. यही बात मैंने वर्तमान मुख्यमंत्री को लिखा है. आशा है वे इस पर त्वरित निर्णय लेंगे, नहीं तो चार महीने के बाद तो यह होना ही है.'

CM नीतीश को लिखी गई चिट्ठी

'सुशांत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए...'
उन्होंने लिखा- '...लेकिन अब जबकि ऐसा नहीं किया गया है तो नयी पीढ़ी को सायन्स और ऐस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए और पटना के ब्रिलियंट युवा स्वर्गीय सुशांत जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के प्लेनेटेरियम का नया नामकरण उनके नाम पर करना सार्थक होगा.'

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल)

कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी?
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी जेडीयू नेता और विधान परिषद सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं. मूल रूप से बिहार के दरभंगा की रहनेवाली हैं. लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पुष्पम ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट हैं. इनकी पार्टी के साथ जो लोगो बना हुआ है, वो पंखों वाले घोड़े का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details