बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद का जेडीयू MLC खालिद अनवर ने किया स्वागत, बताया मानवता का हितैषी - शंकराचार्य की शरण में खालिद अनवर

जदयू के एमएलसी खालिद अनवर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज की शरण में दिखने लगे हैं. खालीद अनवर ने आज अपने आवास पर शंकराचार्य का स्वागत किया.खालीद अनवर ने कहा जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज का मैने आज स्वागत किया है. ये मानवता के लिए काम करते हैं, पूरे देश में घूमते हैं.

गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज
गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 6:55 PM IST

गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज

पटना : गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज का पटना आगमन हुआ. इस दौरान जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने उनका अपने सरकारी आवास पर स्वागत किया. खालिद अनवर को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि वो सभी धर्मों को मान कर चलने वाले हैं. उन्होंने बड़े ही प्रेम से आमंत्रित किया और सम्मान किया.

शंकराचार्य की शरण में खालिद अनवर: इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना मोहम्मद अबू तालिब रहमानी साहब ने कहा कि खालिद अनवर साहब गुलदस्ते में सभी फूल की तरह सभी धर्मों को अपने पास रखते हैं और ऐसे नेता समाज में होने चाहिए. वहीं शंकराचार्य ने नीतीश की तारीफ भी की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष के नाम से जाने आते हैं. उनका विकास देखा जा रहा है. वे धर्म क्षेत्र के लिए भी आगे आ रहे हैं. उनके लिए भी हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं.

'धर्मगुरुओं का सम्मान करना देश की संस्कृति' : जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि शंकराचार्य इराक, बांग्लादेश में भी जाकर काम करते हैं. ऐसे लोगों के जरिए ही देश में शांति, सद्भावना और उन्नति आ सकती है. हमारे देश का संविधान और देश की संस्कृत यही सिखाती है कि जितने धर्म गुरु हैं उनका सम्मान कीजिए.

''नेपाल जाने के लिए पटना आए हैं. पटना से ही नेपाल के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां राम विवाह उत्सव का आयोजन है. उसी में शामिल होना है. शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने कहा एमएससी खालिद अनवर ने राज्य की तरफ से स्वागत समारोह किया है, बहुत अच्छा लगा. पूरे राज्यवासियों के लिए आशीर्वाद करता हूं.''-शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 15, 2023, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details