बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ गई एसी, कूलर और फ्रिज की बिक्री

प्रदेश में तापमान का पारा अभी से 42 डिग्री तक पहुंच (Temperature rise in Bihar) गया है. लोग गर्मी से निजात पाने के लिए एसी, कूलर और फैन की खरीदारी कर रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है. पिछले साल के अपेक्षा इस बार 60 प्रतिशत ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

गर्मी में एसी और कूलर की बिक्री बढ़ी
गर्मी में एसी और कूलर की बिक्री बढ़ी

By

Published : Apr 8, 2022, 5:50 PM IST

पटना: गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी और कूलर की मांग भी बढ़ गई ( Purchase of air conditioners and cooler increased) है. अप्रैल महीने का पहले हफ्ता ही चल रहा है, लेकिन अभी से पारा 42 डिग्री तक पहुंच (temperature in Bihar) गया है. इसका फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के व्यापारियों को मिल रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में सुबह से लेकर रात तक ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के ट्रेडर्स की माने तो इस बार मार्च महीने से अगस्त महीने तक यानी कि कुल 6 महीने में प्रदेश में एसी, कूलर, फ्रिज और पंखा जैसे उपकरणों का बाजार लगभग ₹27000 करोड़ का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:पटना: कई शर्तों के साथ 45 दिनों बाद खुली इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, उमड़ी भीड़

दो साल बाद बाजार में लौटी रौनक :पिछले 2 साल कोरोना के कारण बाजार चौपट रहा. गर्मी भी कम पड़ी, जिस वजह से इलेक्ट्रॉनिक बाजार घाटे में चला गया. लेकिन इस बार बाजार भी खुला हुआ है और गर्मी भी चरम पर है. लोगों ने एसी, कूलर, फ्रीज जैसे उपकरण खरीदना शुरू कर दिया हैं. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों का कहना है कि प्रदेश में जिस प्रकार इस बार गर्मी पड़ रही है, उसका काफी पॉजिटिव असर इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर हुआ है. इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का बाजार काफी बेहतर होने का अनुमान है.

स्प्लिट एसी अधिक खरीद रहे ग्राहक:इन दिनों स्प्लिट एसी अधिक बिक रहा है. खासकर लोग स्मार्ट एसी खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं कूलर और फ्रिज की मांग भी खूब है. ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में नई टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट उपलब्ध है. हालांकि पिछले साल के अपेक्षा इस बार सभी प्रोडक्ट के कीमत बढ़ गए है. बावजूद इसके बढ़ती गर्मी ने लोगों को खरीदारी करने के लिए मजबूर कर दिया है. इस बार पिछले साल के अपेक्षाकृत एसी कूलर फ्रिज जैसे उपकरणों की अप्रत्याशित बिक्री से 60 फीसदी बाजार बढ़ा है.

ईएमआई से ज्यादा खरीदारी कर रहे ग्राहक :पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित आदित्य विजन के सेंटर में एसी खरीदने पहुंची महिला वंशिका ने कहा कि गर्मी इन दिनों काफी बढ़ गई है. ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर या ऐसी खरीदना जरूरी हो गया था. लगभग 35000 का एसी का बजट पर रहा है. लेकिन ईएमआई से खरीदारी कर पाना आसान हो गया है. ग्राहक राहुल कुमार का कहना है कि गर्मी इस बार काफी बढ़ गई है. ऐसे में वह कूलर खरीदने पहुंचे हुए हैं. कूलर का दाम भी बढ़ गया है, इसलिए किस्तों में पैसे भरेंगे.

मार्च महीने से ही बाजार में तेजी:इस बार मार्च महीने से ही गर्मी के शुरू हो जाने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बाजार में काफी तेजी आ गई. पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण एसी कूलर फ्रिज का बिजनेस डाउन था. लेकिन इस बार बाजार में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पटना के आदित्य विजन शोरूम के जनरल मैनेजर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 80 से 90 की संख्या में वह एसी बेच रहे हैं और 30 से 40 की संख्या में फ्रीज बेच रहे हैं. कूलर भी इतनी ही संख्या में लोग खरीद रहे हैं.

संगीता इलेक्ट्रॉनिक्स के मैनेजर मनोज कुमार ने कहा कि प्रतिदिन 100 और उससे अधिक की संख्या में एसी बिक रहे हैं. मार्च के महीने में ही उनके दुकान पर एसी कूलर और फ्रिज की बिक्री से 2 करोड़ से अधिक का टर्नओवर हुआ है. मार्च से अगस्त तक लगभग 15 करोड़ का मार्केट होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, टूट सकता है सैकड़ों साल का रिकार्ड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details