पटना: गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी और कूलर की मांग भी बढ़ गई ( Purchase of air conditioners and cooler increased) है. अप्रैल महीने का पहले हफ्ता ही चल रहा है, लेकिन अभी से पारा 42 डिग्री तक पहुंच (temperature in Bihar) गया है. इसका फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के व्यापारियों को मिल रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में सुबह से लेकर रात तक ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के ट्रेडर्स की माने तो इस बार मार्च महीने से अगस्त महीने तक यानी कि कुल 6 महीने में प्रदेश में एसी, कूलर, फ्रिज और पंखा जैसे उपकरणों का बाजार लगभग ₹27000 करोड़ का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:पटना: कई शर्तों के साथ 45 दिनों बाद खुली इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, उमड़ी भीड़
दो साल बाद बाजार में लौटी रौनक :पिछले 2 साल कोरोना के कारण बाजार चौपट रहा. गर्मी भी कम पड़ी, जिस वजह से इलेक्ट्रॉनिक बाजार घाटे में चला गया. लेकिन इस बार बाजार भी खुला हुआ है और गर्मी भी चरम पर है. लोगों ने एसी, कूलर, फ्रीज जैसे उपकरण खरीदना शुरू कर दिया हैं. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों का कहना है कि प्रदेश में जिस प्रकार इस बार गर्मी पड़ रही है, उसका काफी पॉजिटिव असर इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर हुआ है. इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का बाजार काफी बेहतर होने का अनुमान है.
स्प्लिट एसी अधिक खरीद रहे ग्राहक:इन दिनों स्प्लिट एसी अधिक बिक रहा है. खासकर लोग स्मार्ट एसी खरीदना पसंद कर रहे हैं. वहीं कूलर और फ्रिज की मांग भी खूब है. ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में नई टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट उपलब्ध है. हालांकि पिछले साल के अपेक्षा इस बार सभी प्रोडक्ट के कीमत बढ़ गए है. बावजूद इसके बढ़ती गर्मी ने लोगों को खरीदारी करने के लिए मजबूर कर दिया है. इस बार पिछले साल के अपेक्षाकृत एसी कूलर फ्रिज जैसे उपकरणों की अप्रत्याशित बिक्री से 60 फीसदी बाजार बढ़ा है.