बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने गया शख्स तब रह गया दंग, जब उसी को बेच दिया उसी का चोरी हुआ फोन - पटना में मोबाइल चोरी का मामाल

राजधानी में चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक दुकान से चोरी के 89 मोबाइल बरामद किए हैं. जिसके बाद दुकानदार सहित 3 लोग को हिरासत में लिया गया.

patna
patna

By

Published : Feb 15, 2020, 8:23 AM IST

पटनाःयदि आप सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. हो सकता है वो हैंड सेट चोरी का हो. दरअसल राजधानी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने पहुंचे शख्स को उसका ही मोबाइल बेच दिया गया. जो बदमाशों ने दो दिन पहले उससे छिनतई कर लिया था.

एसपी वर्मा रोड की घटना
दरअसल राजीव नगर निवासी अंगद कुमार का मोबाइल एसपी वर्मा रोड़ स्थित स्वामी नंदन तिराहा के पास बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिया था. जिसके बाद उन्होंने गांधी मैदान थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसके दो दिन बाद वो सेकेंड हैंड मोबाइक खरीदने डाक बंगला स्थित महाराजा कामेश्वर कॉन्प्लेक्स में आकृति मोबाइर स्टोर पहुंचे. जहां उन्हें कई मोबाइल दिखाए गए. जिसमें उनका मोबाइल भी था. जो दो दिन पहले बदमाशों ने छीन लिया गया था.

मीडिया को जानकारी देते डीएसपी सुरेश कुमार

दुकान से चोरी के 89 मोबाइल बरामद
पीड़ित ने 7000 रुपये में वो मोबाइल खरीद लिया. फिर गांधी मैदान थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दुकान पर छापामारी कर वहां से 89 सेकंड हैंड मोबाइल बरामद किया है. जिसकी दुकानदार के पास कोई रसीद नहीं थी. डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि ये सारे मोबाइल चोरी के हैं. जिसे किसी ना किसी से लूटाकर यहां बेच दिया गया था.

मामले में 3 गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि दुकानदार की निशानदेही पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद हुए हैं. उसकी निशानदेही पर एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से भी दो मोबाइल फोन मिले हैं. डीएसपी ने कहा कि दुकानदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details