पटनाःयदि आप सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. हो सकता है वो हैंड सेट चोरी का हो. दरअसल राजधानी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने पहुंचे शख्स को उसका ही मोबाइल बेच दिया गया. जो बदमाशों ने दो दिन पहले उससे छिनतई कर लिया था.
एसपी वर्मा रोड की घटना
दरअसल राजीव नगर निवासी अंगद कुमार का मोबाइल एसपी वर्मा रोड़ स्थित स्वामी नंदन तिराहा के पास बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिया था. जिसके बाद उन्होंने गांधी मैदान थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसके दो दिन बाद वो सेकेंड हैंड मोबाइक खरीदने डाक बंगला स्थित महाराजा कामेश्वर कॉन्प्लेक्स में आकृति मोबाइर स्टोर पहुंचे. जहां उन्हें कई मोबाइल दिखाए गए. जिसमें उनका मोबाइल भी था. जो दो दिन पहले बदमाशों ने छीन लिया गया था.