बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट

पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए SDRF की 16 सदस्यीय टीम 4 स्टीमर के साथ पुनपुन पहुंच चुकी है.

पुनपुन नदी का बढ़ा जलस्तर

By

Published : Oct 4, 2019, 7:52 AM IST

पटना:गंगा नदी के बाद अब राजधानी में पुनपुन नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लगातार जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पुनपुन नदी पर बना रिंग बांध ध्वस्त हो चुका है. रिंग बांध के ऊपर से नदी का पानी गांव में प्रवेश करना शुरू हो गया है.

दरअसल, पुनपुन नदी उफान पर है. जिस कारण यातायात बाधित है. पुनपुन नदी के आसपास के इलाके में बाढ़ की स्थिति है. बढ़ते जलस्तर के कारण पटना-गया रेलखंड बंद कर दिया गया है. रेल पटरी पर पुनपुन नदी का पानी चढ़ गया है. तकरीबन 1 फीट तक पानी रेलवे ट्रैक पर जमा हो गया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

एसडीआरएफ तैनात
बता दें कि दिनांक 3-10-2019 की सुबह की अपेक्षा शाम 5 बजे तक पुनपुन नदी के जलस्तर में 8 cm(संभावित)की वृद्धि हो चुकी है. जिससे पुनपुन प्रखंड के सभी गांव में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. पुनपुन नदी के इस विकराल रूप को देखते हुए पटना प्रशासन भी पूरी तैयारी में है. स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए SDRF की 16 सदस्यीय टीम 4 स्टीमर के साथ पुनपुन पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details