पटना:पुनपुन में पौष माह का मिनी पितृपक्ष मेला (Mini Pitrupaksha Mela in Punpun) शुरू हो गया है. 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है. पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का उद्घाटन डीडीसी तनय सुल्तानिया और एएसपी वैभव शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पुनपुन में प्रत्येक वर्ष दो बार पितृपक्ष मेला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है. पौष महीने में पितृपक्ष को मिनी पितृपक्ष कहा जाता है जो 14 जनवरी तक चलता है.
पढ़ें-पितृपक्ष मेला में अनोखी आस्था: जिस श्मशान से दूर रहना चाहते हैं लोग, गयाजी में वहां हो रहा पिंडदान
पौष माह में होता है पिंडदान: बताया जाता है कि पुनपुन में देश-विदेश से लोग यहां पर अपने पितरों की मुक्ति के लिए पिंडदान करने आते हैं. पुनपुन का कई ऐतिहासिक महत्व भी है जिसके लेकर कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने भी अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए अपने पहले पिंड का तर्पण इसी पुनपुन नदी के घाट पर किया था. इसलिए इस पुनपुन नदी घाट को पिंडदान का प्रथम द्वार भी कहा जाता है. इसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने इसे अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की मान्यता दी है. प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा यहां पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने यहां आते हैं.