बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Former Mukhiya Arrest: पुनपुन के बरावां की पूर्व मुखिया अंजनी देवी गिरफ्तार, सरकारी राशि गबन का मामला

मसौढ़ी के बरावां पंचायत की पूर्व मुखिया अंजनी देवी को सरकारी राशि गबन मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सितंबर 2022 में मुखिया समेत सात लोगों के खिलाफ गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. सभी को सरकारी राशि गबन का आरोप है.

बरावां पंचायत की पूर्व मुखिया अंजनी देवी गिरफ्तार
बरावां पंचायत की पूर्व मुखिया अंजनी देवी गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2023, 9:45 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र मेंमुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में राशि गबन मामले में एक पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया (Former Mukhiya Anjani Devi arrested) गया है. पुनपुन प्रखंड के बरावां पंचायत के पूर्व मुखिया अंजनी देवी को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में कुल 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- 66 लाख रुपए के गबन के आरोप में 4 साल से थी फरार, नामांकन करने आई तो पुलिस ने दबोचा

बरावां पंचायत की पूर्व मुखिया गिरफ्तार: सात निश्चय योजना में राशि गबन मामले में जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, उसमें सभी वार्डों के तत्कालीन वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, पंचायत सचिव और कनिय अभियंता के नाम शामिल थे. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में राशि का गबन करने पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

सरकारी राशि गबन का मामला: पंचायत सचिव अभियंत शेखर के द्वारा गौरीचक थाने में बरावां पंचायत के तत्कालीन मुखिया अंजनी देवी समेत वार्ड नंबर 1, 2, 6, 7, 9, 10 और 11 के तत्कालीन वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के साथ साथ तत्कालीन पंचायत सचिव, कनिय अभियंता को दोषी ठहराते हुए सभी के विरुद्ध 5 सितंबर 2022 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पिछले वर्ष दर्ज हुई थी प्राथमिकी: जिन लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई उनके ऊपर सात निश्चय योजना, नल जल योजना, ग्रामीण गली-नली पक्की करण योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता की गई थी और बिना कार्य किए हुए ही राशि की निकासी कर ली गई थी. जिसको लेकर गौरीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सबकी गिरफ्तारी किए जाने का निर्देश दिया गया था.

"तत्कालीन वार्ड सदस्य राजू चौधरी, धर्मवीर पासवान और नीरज कुमार समेत अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन सब पर सरकारी राशि के गबन के आरोप थे."- कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष, गौरीचक, पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details