पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र मेंमुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में राशि गबन मामले में एक पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया (Former Mukhiya Anjani Devi arrested) गया है. पुनपुन प्रखंड के बरावां पंचायत के पूर्व मुखिया अंजनी देवी को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में कुल 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- 66 लाख रुपए के गबन के आरोप में 4 साल से थी फरार, नामांकन करने आई तो पुलिस ने दबोचा
बरावां पंचायत की पूर्व मुखिया गिरफ्तार: सात निश्चय योजना में राशि गबन मामले में जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, उसमें सभी वार्डों के तत्कालीन वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, पंचायत सचिव और कनिय अभियंता के नाम शामिल थे. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में राशि का गबन करने पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.