पटना: मुख्यमंत्री निवास एक अणे मार्ग में पंजाब से आए प्रतिनिधि मंडल के 7 सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की है. चंडीगढ़ से पटना तक सीधी विमान सेवा की शुरुआत आज से हुई है. पहले फ्लाइट से पंजाब का यह प्रतिनिधिमंडल पटना पहुंचा है.
पंजाब से आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह लोगोंवाल, एसजीपीसी के प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदू माजरा, विधायक हरिंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह, पूर्व विधायक सुरिंदर सिंह, जगजीत सिंह, एसजीपीसी के जूनियर वाइस प्रेसिडेंट सरदार गुरबख्श सिंह खालसा भी शामिल थे. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते सीएम नीतीश पहली फ्लाइट से पहुंचे प्रतिनिधि
बता दें कि राधानी पटना और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के बीच सीधी विमान सेवा की शुरुआत आज से हुई है. पहली फ्लाइट से पंजाब के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पटना पहुंचते ही सीएम आवास पहुंचा. जहां, सीएम नीतीश कुमार से सभी 7 सदस्यों ने औपचारिक मुलाकात की.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट पटना साहिब पहुंचे श्रद्धालु
वहीं, प्रतिनिधियों का मंडल श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख्त श्री हरमन्दिर जी पटना साहिब पहुंचा. जहां, गुरुद्वारा में हाजरी लगाई. देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने चंडीगढ़ से सीधी शुरुआत होने पर सरकार को धन्यवाद दिया. लंदन से आई पूर्व केंद्रीय मंत्री जसमीत कौर ने कहा कि गुरु महाराज के जन्मस्थली आकर धन्य हो गई. वहीं, सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गुरु महाराज का संदेश जन-जन तक पहुंचाया है. उसके लिए यह सरकार धन्यवाद का पात्र है.